add this

Saturday, January 13, 2018

Google pixel hack less than 60 s

Google pixel hack less than 60 second
अभी googe नए स्मार्टफोन लॉन्च ही किया था कि हैकर्स ने इसे अपना शिकार बना लिया । पिक्सेल गूगल का अब तक का सबसे बढ़िया प्रोडक्ट है और आज कि तारीख में android फ़ोन कि लिस्ट में सबसे
टॉप पर है पर हैरानी कि बात यह है कि एक minut  
से भी कम समय मे इसे हैक कर लिया गया।





















सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन कि  इंटरनेट कंपनी  क्वीहो 360 के वाइट हैट हैकर्स ने गूगल के स्मार्ट फ़ोन को एक मिनेट से कम समय मे हैक कर के दिखाया ।हैकर्स ने दिखाया कैसे वो आपके संदेशो फ़ोन नम्बर्स फोटोज तक बहुत ही आसानी से हैक कर सकते है। क्वीहो ने जीरो डे वलनर्बिलिटी का इस्तेमाल कर इस डिवाइस में इंस्टॉल हुए कोड का पता लगाया ।फिर उन्होंने गूगल प्ले स्टोर लांच किया और क्रोम के मोबाइल वर्शन4 को भी हैक किया ।इस टीम ने हैकिंग के लिए 120000$ का इनाम जीता
Google pixel hack less than 60 second
ये तो वाइट हैकर्स थे जिनका काम कमिया निकाल कर इनाम जितना था। अब ऐसे कदम उठाए जा रहे हौ जिससे आपका मोबाइल हैक होने से बच जाए ।इस
अटैक से ये पता चल गया कि सुरक्षा के लिए अच्छे feautres होना कितना जरुरी है ।इस तरह जे अटैक से हैकर्स आसानी से बैंक कि डिटेल निकालकर आसानी से पैसे चुरा सकते है और उनके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकते है  गूगल पिक्सेल के हैक होने से यह सीख मिलती है कि हमेशा डिवाइस जो अपडेट करते रहना चाहिए
google pixel hack less than 60 s

No comments:

Post a Comment