add this

Tuesday, January 16, 2018

cbse exams

cbse exams

Cbse 12 की एग्जासाम शुरू हो गई है। हर विद्यार्थी  यही चाहता है कि वो दूसरे छात्र से ज्यादा नम्बर पा ले वैसे तो जो ज्यादा मेहनत किया है उसी का नम्बर आएंगे पर स्मार्ट स्टडी कि बात आ जाती है यदि आपको को एग्जाम में ज्यादा मार्क्स चाहिए तो आपको स्मार्ट स्टडी करने कि जरूरत है क्यो कि जमाना भी तो स्मार्ट हो गया है मैं आपको कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं  जिसकों यूज़ में ले के आप सक्सेस पा सकते है cbse
बोर्ड के एग्जाम में 

cbse exam s ke liye jbrdast  tricks

concept पर ध्यान

आपकी स्टडी पूरी तभी मानी जाती है जब आपके सभी कॉन्सेप्ट क्लियर हो । यदि आपके कॉन्सेप्ट क्लियर होंगे तभी आपको मजा भी आएगा पेपर देने में
जो फेमस टॉपिक्स है उनके सभी कॉन्सेप्ट को बहुत ध्यान से पढ़े। जैसे फिजिक्स में गॉस theorem से हर साल क्वेश्चन आते है तो आप इसकी डिटेल से स्टडी करे यदि आपके कॉन्सेप्ट क्लियर न हो तो अपने टीचर कि मदद ले यदि तब भी क्लियर न हों तो आप youtube की वीडियो देखें इतना सब आप करेंगे तो आप का डाउट 100% क्लियर हो जाएगा 
यदि आपका कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया कितना भी कोई घुमाकर सवाल पूछे जाये आप उसका answer 100% सही जवाब देंगे।

बड़े question पर ज्यादा फोकस

यदि एग्जाम में अधिक मार्क्स लाने है तब सबसे ज्यादा बड़े प्रश्नों पर फोकस करना चाहिए ।बड़े प्रश्नों का उत्तर बहुत ही डिटेल से देना चाहिए और जिस सेक्शन के प्रश्नों का जवाब आपको पता है उसे डिटेल से explain करे heading subheading जरूर include करे । समय सीमा को ध्यान में रखकर पेपर को दे 

फॉर्मूलों का अभ्यास करें 

फॉर्मूलों का आप निरंतर अभ्यास करें । फॉर्मूलों पे बहुत सारे प्रश्नो को सॉल्व करे इससे आपकी प्रैक्टिस में निखार आ जाएगा और आपको फॉर्मूले ऑटोमैटिक याद हो जाएंगे । प्रश्नो को हल करते समय आप सभी चैप्टर के फॉर्मूले सामने एक कागज में लिख ले उसके बाद उस चैप्टर के क्वेश्चन सॉल्व करे इससे आप कम समय मे बहुत ज़्यादा क्वेश्चन सॉल्व कर लेंगें।

पुराने पेपर को हल करें 

एग्जाम को 100% कॉन्फिडेंस के साथ पास करना है तो आपको पुराने पेपर को हल करना बहुत जरूरी है 
पुराने पेपर को हल करने से आपको ये पता लग जाएगा कि आप ने किस टॉपिक को अच्छे से नही पढ़ा है और कौन सा टॉपिक आपका क्लियर नही है । पुराने पेपर को ऐसे सॉल्व करे जैसे आप पेपर दे रहे है एग्जाम हाल में बैठकर। बहुत सारे पेपर सॉल्व करने के बाद आप एकदम उत्साह के साथ पेपर देने जाएगे।
और निश्चित रूप से आपका पेपर बहुत ही अच्छा जाने वाला है 

साफ सुथरी कॉपी लिखें 
आपने जरूर सुना होगा साफ साफ लिख़ने से  बहुत अधिक नम्बर मिलते है पर ऐसा नही है लेकिन एक बात जरूर सच है examner के ऊपर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है यदि वो आपके लांग टाइप question चेक कर रहा यदि उसमे कुछ सिली मिस्टेक है तब भी वह आपके मार्क्स नही काटेगा। ये फायदा है यदि आपकी कि हैंड writing बहुत अच्छी है तो एग्जाम पे आप अच्छे मार्क्स पा सकते है 

टाइम मैनेजमेंट

प्रश्न को हल करने के साथ ही अपने टाइम मैनेजमेंट पे भी ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। जितना अच्छा आपका टाइम मैनेज मेन्ट होगा उतना ही कम आपके ऊपर प्रेशर होगा और आप सभी प्रश्नों को दिए गये समय मे कर लेंगे । छोटे प्रश्नो को यदि आपको ज्यादा आता है तब भी आप उसको कम ही लिखे क्योंकि ज्यादा नंबर आपके बड़े प्रश्नो से ही आने वाले है ।

रेविशन के लिये समय दे

आप चाहें कितना भी अच्छा लिखे जब तक आप रेविशन नही करेंगें आपकी पूरी मेहनत बेकार चली जाएगी। रेविशन करने से आपको अपनी गलतियों का एहसास होता है जिसको सुधारकर आप वहुत ही अच्छा मार्क्स पा सकते है इसलिए लिखने के बाद आप कॉपी को जरूर पड़ ले ताकी कोई भी चीज आपसे छूट न जाये कई बार आखरी वक्त में एसी गलतिया नज़र आ जाती है जो आपको अच्छा मार्क्स दिल सकती है 
मुझे उम्मीद यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और ये टिप्स आपके लिए उपयोगी होंगे मिलते है आप से  नए  blog में ।
गुड bye

cbse exam ke liye ye tricks aapke liye bhut hi labhdayak hoge is umeed ke sath

No comments:

Post a Comment